स्कूटी चोर को बटनदार चाकू सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
1539
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 July 2021 : क्राइम ब्रांच 48 की टीम ने सारन थाना क्षेत्र से चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी राजा को गिरफ्तार किया।

वाहन चोरों से सख्ती से निपटने के लिए पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने रणनीतिक तौर पर सभी पुलिस ईकाईयों को निर्देश देते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

इसी क्रम में क्राइम ब्रांच 48 की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी राजा डबुआ फरीदाबाद का रहने वाला है जिसके विरूद्द सारन थाना में एक दिन पहले चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसकी तलाशी ली तो आरोपी के पास से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी ने पहले भी चोरी की दो वारदात सिटी बल्लबगढ में तथा थाना सेंट्रल,सारन और कोतवाली श्रैत्र में 1-1 चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

आरोपी से एक स्कूटी व एक बटनदार चाकू बरामद किया गया है।

आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने कि धाराओं में थाना सारन में मुकदमा दर्ज किया गया है।

क्राइम ब्रांच प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि आरोपी अपनी सुरक्षा के लिए तथा लोगों को डराने के लिए एक बटनदार चाकू अपने साथ रखता था, जिसको अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने आरोपी को एयरफोर्स रोड़ फरीदाबाद चाकू सहित गिरफ्तार किया जो मौका पर चोरी सुदा स्कूटी एक्टिवा बरामद की गई है।

आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here