Faridabad News, 29 April 2021 : एसडीएम अपराजिता ने स्थानीय सेक्टर-3 के सामुदायिक भवन में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम अपराजिता ने वहां पर चिकित्सा अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन गैस व अन्य कोविड-19 के इलाज के लिए दी जाने वाली वैक्सीन व अन्य दवाइयों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
डॉक्टर सवरनूर सिंह और डॉक्टर वाई.पी. सिंह को कोविड केयर सेंटर का नोडल अधिकारी लगाया गया है। एसएमओ एवं कोविड-19 केयर सैन्टर के नोडल अधिकारी डॉ. वाई.पी. सिंह ने बताया कि कोविड-19 केयर सेंटर का मुझे नोडल अधिकारी बनाया गया है। स्थानीय कोविड केयर सेंटर में 40 प्लस 10 बैडों की व्यवस्था सरकार द्वारा जारी आदेशोंनुसार की गई है। इन सभी बैड़ों पर कोविड-19 की बीमारी से ग्रस्त लोगों के उपचार के लिए तमाम सुविधाएं सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार नि:शुल्क करवाई जा रही है। कोविड केयर सैन्टर में सुविधा के अनुसार नर्सिंग स्टाफ व हेल्प केयरटेकर तथा साफ-सफाई के लिए अलग-अलग स्टाफ लगाया गया है। कोविड कैयर सैन्टर में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सभी सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध की गई है।