Faridabad News, 13 May 2020 : सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) की ओर से एसडीम अमित कुमार को सेक्टर-12 में एक आटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन भेंट की। मशीन भेंट करते समय मुख्य रूप से सेवादार टोनी पहलवान, कुलदीप सिंह साहनी, सुरेंद्र सिंह सांगा, नवीन पसरिचा, सरबजीत सिंह चौहान, अरुण वालिया एवं अन्य सेवादार उपस्थित रहे।
इस मशीन से बिना छुए हाथो को सेनिटाइज किया जा सकता है। इस मौके पर परिसर में सभी आने-जाने वालों के हाथ साफ करवाए गये व मशीन को कैसे चलाना
है यह भी सिखाया गया।
इस अवसर पर एसडीएम अमित कुमार ने सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) का सेनिटाइजर मशीन भेंट करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आटोमेटिक मशीन का उपयोग यहां आने-जाने वाले लोग अपने हाथों को स्वच्छ रखने के लिए कर सकेंगे। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि जागरूकर रहकर ही कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और हर समय देशसेवा के लिए तैयार रहना चाहिए। हम सभी को आपसी शारीरिक दूरी कायम रखनी चाहिए तथा घर से बाहर निकलते समय लोगों को मास्क आवश्यक रूप से पहनना चाहिए और मास्क न होने की स्थिति में स्वापी या गमछा आदि लपेटकर अपनी सुरक्षा करनी चाहिए तथा समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से कम से कम 20 सैकेंड तक साफ करते रहना चाहिए, साबुन न होने की स्थिति में सैनेटाइजर का उपयोग करना चाहिए, जिससे कि हम व हमारा परिवार इस कोरोना वायरस से सुरक्षित रह सकें और इस महामारी से लड़ने में अपना योगदान कर सकें।