Faridabad News : मलेरना रोड बल्लभगढ़ बल्लभगढ़ स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल में बल्लभगढ़ के एसडीएम राजेश कुमार ने पौधारोपण किया और बच्चों को पौधे वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के दौर में आज के दौर में पेड़-पौधे लगाना आवश्यक है और हमें प्रकृति का याल रखना चाहिए। आज बढ़ते प्रदूषण के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां हो रही है और मनुष्य के जीवन की व्यवस्था बिगड़ रही है उन्होंने सभी को अपने घर वह आस-पास ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए ताकि हम पर्यावरण का संतुलन बना रहे और हम प्रकृति का पूरा आनंद ले सके। उन्होंने बच्चों को पेड़ पौधों से होने वाले लाभ के और सभी ने अपने आसपास पेड़ पौधे लगाने का प्रण दिलाया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर आर के एस नेगी ने भी अपने विचार प्रकट किए और सभी को अपने आसपास पेड़ पौधे लगाने का संकल्प दिलाया और पेड़ पौधे लगाने के लिए जागरुक किया। एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि यह यह कार्य हम सभी को मिलकर करना है और ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर माहौल को लगाकर माहौल को ग्रीन बनाना है। इस मौके पर स्कूल के वाइस प्रिंसिपल जयपाल सिंह संगीता शांता मलिक गीता मंजू शर्मा कृष्णा शर्मा सविता कपूर निधि शर्मा सहित मौजूद थे।