एसडीएम त्रिलोकचंद ने लिया गीता जयंती समारोह की तैयारियों का जायजा

0
487
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 10 नवंबर। ज़िला में आगामी 12 से 14 दिसंबर तक सेक्टर-12 स्थित कन्वेंशन हॉल के प्रांगण में आयोजित होने वाले गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर आज बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद ने जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को इस बारे आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि उपायुक्त जितेंद्र यादव के कुशल मार्गदर्शन में गीता जयंती महोत्सव को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस क्रम में सभी सम्बंधित विभागों और गीता से जुड़े धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं एवं संगठनों के सहयोग से गीता जयंती महोत्सव को कन्वेंशन हॉल प्रांगण में गरिमा रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे अपने से जुड़े कार्यदायित्वों का निर्वाह पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करें ताकि गीता जयंती महोत्सव को सभी के सामूहिक प्रयासों से गरिमा पूर्ण ढंग से मनाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सांयकालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा और प्रतिदिन आमजन के अवलोकन हेतु गीता जयंती से जुड़ी आवश्यक एवं महत्वपूर्ण जानकारियां प्रांगण में लगने वाली स्टालों पर गीता जयंती के प्रचार प्रसार के सम्बंध में समाजसेवी संगठनों एवं संस्थाओं के सहयोग से आमजन को दी जायेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here