Faridabad News, 01 March 2021 : दूसरी फरीदाबाद मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन समारोह हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि एस.एस. मान थे। दो दिन चलने वाली चैंपियनशिप का समापन हुआ टूर्नामेंट में जितने ने वालों को प्राइस वितरण किया गया। खिलाडय़िों 35 प्लस में सिंगल में पुलकित ने आशीष को हराया। 35 डबल्स में राकेश और पुलकित ने मनु तेवतिया और कुलदीप अत्री को हराया। 40 प्लस सिंगल में सुभद्ररीं ने पुष्पेंद्र नागर को हराया। 40 प्लस डबल्स में संजय नागर और हेमंत चौधरी ने दीपक दीवान और मनोज शर्मा को हराया।
45 प्लस सिंगल में विनीत शर्मा ने हेमंत शर्मा को हराया 45 डबल में हेमंत शर्मा और विनीत शर्मा ने संजीव मगन और राजन बरार को हराया। 50 प्लस सिंगल में तरुण बेदी ने संजीव मगन को हराया। 50 प्लस डबल संजय सपरा और संजीव मगन ने सुबह सिंह मान और एमके सपरा को हराया। 55 प्लस सिंगल में एम के सपरा ने संजय सपरा को हराया। 55 प्लस डबल में संजय सपरा और जीएस जाखड़ ने महेंद्र सपरा ओर संजय तेवतिया को हराया। 60 प्लस सिंगल में रवि कालरा ने इंद्रजीत को हराया। 60 डबल में इंद्रजीत, इंदरजीत और राकेश पंजाबी ने हरीश यादव और भारद्वाज को हराया। 65 डबल में डीके जैन ओर एन के जैन ने रवि कालरा और डॉक्टर भारद्वाज को हराया।