सेक्टर 10 की बेटी वर्षिनी वर्मा का सेक्टरवासियों ने किया स्वागत

0
1274
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 May 2019 : एम.वाई.के मीडिया की तरफ से आयोजित मिस एंड मिसेज हरियाणा 2019 का आयोजन गुडग़ांव के एक होटल में किया गया। जिसमें फरीदाबाद सेक्टर-10 की बेटी वर्षिनी वर्मा ने इस प्रतियोगिता में रनाउप बनी और मिस नेचुरल फोटोजेनिक फेस में प्रथम विजेता बनी। इस अवसर पर बेटी वर्षिनी वर्मा का सेक्टर 10 में स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में पंजाबी फेडरेशन के अध्यक्ष वासुदेव अरोड़ा मौजूद थे। इस अवसर पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 10 के प्रधान जगदीश वर्मा व सेक्टर वासियों ने फूल बुके देकर वर्षिनी वर्मा का स्वागत किया और आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर वासुदेव अरोड़ा ने कहाकि आज के युग में बेटियां भी बेटो से पीछे नहीं है। आज समाज में बेटियां बेटो से आगे निकल रही है और समाज का ही नहीं बल्कि माँ बाप का नाम रोशन कर रही है। इसी के चलते आज सेक्टर 10 की बेटी वर्षिनी वर्मा ने भी फरीदाबाद का नाम रोशन किया है। आज समाज को वर्षिनी वर्मा जैसी बेटियों की आवश्यकता है। इस मौके पर विनोद मग्गू, युगल किशोर, ताराचंद कनौजिया, संजय भटेजा, वी एस रावत, महेश वर्मा, सुरेंद्र अरोड़ा, सुरेंद्र वर्मा, सुनील वर्मा, गुलशन पहावा, मोहन देवी, अश्वनी पाहवा, अभिषेक वर्मा, विक्रांत वर्मा, सक्षम वर्मा, संध्या वर्मा, कमलेश मग्गू, संतोष वर्मा, निर्मल वर्मा, अर्चना वर्मा, नीलम शर्मा, सुमन भारद्वाज, कमलेश वर्मा, हेमा मग्गू, चेष्टा वर्मा, संध्या बासिल, भूपेंद्र, वी.के. सहगल। गोल्डी गांधी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here