सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच ने दीपावली के पावन त्योहार पर जुआ खेलने वाले 18 लोगों को किया गिरफ्तार

0
1192
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 Nov 2018 : जैसा कि आप सभी को पता है बुराई का प्रतीक जुआ दीपावली के पावन त्योहार पर सबसे ज्यादा खेला जाता है इसी पर कार्रवाई करते हुए इंचार्ज क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 संदीप मोर की टीम ने 18 लोगों को जुआ खेलने के जुर्म में गिरफ्तार किया है

गिरफ्तार आरोपी

1. अब्दुल जब्बार पुत्र शमसुद्दीन निवासी बुद्ध कॉलोनी बड़खल फरीदाबाद
2. सतीश पुत्र दयाराम निवासी सदपुरा तिगांव फरीदाबाद
3. मुकेश पुत्र सुभाष चंद्र निवासी सदपुरा तिगांव फरीदाबाद
4.मोनू पुत्र रामनिवास निवासी हनुमान मंदिर ओल्ड फरीदाबाद 5. मोनू पुत्र प्रकाश निवासी मकान नंबर 1240 नियर अजंता टिंबर संत नगर फरीदाबाद
6. दीपू सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी एनआईटी फरीदाबाद 7.लाल चंद पुत्र दानू निवासी इलाहाबाद थाना पिनगवा जिला नूह मेवात
8.शब्बीर पुत्र अब्दुल करीम निवासी 60 फुट रोड जवाहर कॉलोनी एनआईटी फरीदाबाद 9.पवन पुत्र राजू निवासी इंद्रा कॉन्पलेक्स गली नंबर 4 नहरपार फरीदाबाद
10.सुरेश पुत्र रामस्वरूप निवासी गांव कोटा महोली थाना करौली जिला करौली राजस्थान हाल इंदिरा कॉलोनी वाईएमसीए फरीदाबाद
11.ललित कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी गांव मुस्तापुर नियर बड़गांव थाना नालंदा हाल रामगढ़ पानी फरीदाबाद
12.जोगिंदर पुत्र नारायण दास निवासी एनआईटी फरीदाबाद 13.लक्ष्मण पुत्र सरदार तारा सिंह निवासी 1b 190 एनआईटी फरीदाबाद
14.सुनील शर्मा पुत्र ओमप्रकाश निवासी मकान नंबर 72 अहीर वाड़ा ओल्ड फरीदाबाद
15. राधा किशन पुत्र रामधन निवासी कस्बा जिला करौली राजस्थान
16.शाहिद पुत्र श्री निवासी गांव मनोट जिला मेवात
17. शिवकुमार पुत्र निरंजन सिंह निवासी गांव गोवर्धन राधाकृष्ण कॉलोनी वार्ड नंबर 6 मथुरा उत्तर प्रदेश
18.सुरेश पुत्र रामजीलाल निवासी मकान नंबर 11 मेन मार्केट नियर भगवाना स्वीट्स हाउस ओल्ड फरीदाबाद

इन सभी को मुकदमा न0 47 दिनांक 05.11.18 धारा 13A.3.67 G. Act थाना सेक्टर 7 फरीदाबाद

रिकवरी

1. 33 हजार 200 रुपये
2. 52 ताश पत्ते
3. अखबारी कागज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here