सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच ने नशाखोरी पर की बड़ी कार्रवाई

0
1197
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 Nov 2018 : सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच टीम संदीप मोर की टीम ने माननीय पुलिस कमिश्नर के आदेशानुसार वह माननीय पुलिस उपायुक्त अपराध फरीदाबाद के दिशा निर्देश पर अवैध रूप से नशे के कारोबारियों पर कार्यवाही करते हुए विदेशी शराब की 1200 बोतल बरामद की है जैसा कि आपको विदित है त्योहारों के सीजन के चलते पुलिस प्रशासन की व्यस्तता व मार्केट में भीड़भाड़ इत्यादि का फायदा उठाकर कुछ लोग अपना नशे का कारोबार स्थापित करने में लगे रहते है

सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच को सूचना मिली की इसी तरह का शराब का जखीरा एक महिंद्रा पिक अप में लोड होकर जा रहा है मुखबिर की सूचना पर महिंद्रा पिकअप को रोककर जब चेक किया गया तो उनके पास एल 34 फार्म की बिल्टी मिली जिस पर एक्साइज इंस्पेक्टर के सिग्नेचर थे परंतु उस पर दी गई तारीख भिन्न थी एक्साइज इंस्पेक्टर व एक्साइज प्रशासन से जब इसको चेक करवाया गया तो पता लगा कि यह परमिट वैध नहीं है अवैध रूप से इस कारोबार को किया जा रहा था

इसी पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच ने

1. महावीर पुत्र चतर सिंह गढ़वाली गांव 15 थाना रुद्रप्रयाग जिला रुद्रप्रयाग उत्तराखंड हाल किराएदार 79 गली नंबर 5 मोहन बाबा नगर थाना बदरपुर बॉर्डर दिल्ली

2. नंद किशोर पुत्र राम मोहन मिश्रा निवासी गांव करणपुर थाना देहात कोतवाली जिला गोंडा उत्तर प्रदेश हाल किराएदार हरपाल का मकान गांव तहखंड नियर हनुमान मंदिर तुगलकाबाद दिल्ली

मुकदमा नंबर 626 दिनांक 01.11 2018 धारा 420 468 471 120 बी आईपीसी 61.1.14 एक्साइज एक्ट थाना सेक्टर 31 फरीदाबाद

मुकदमा में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

रिकवरी

1. 1200 बोत्तल विदेशी बियर
2. एक महिंद्रा पिक अप
3. अवैध परमिट
4. एक पैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here