कंपनी से काम कर घर लौट रहे व्यक्ति से मोबाइल छीना झपटी करने वाले दो आरोपियों को थाना सेक्टर 58 पुलिस टीम ने किया काबू

0
663
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 10 April 2021 : पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए थाना सेक्टर 58 पुलिस टीम ने छीना झपटी करने वाले दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है।

आरोपियों की पहचान विशाल और कपिल निवासी मलेरणा रोड आदर्श नगर फरीदाबाद के रूप में हुई है।

आपको बताते चलें कि दिनांक 6 अप्रैल 2021 को थाना सेक्टर 58 पुलिस को शिकायतकर्ता अमित कुमार निवासी उन्नाव उत्तर प्रदेश हाल किराएदार राव कॉलोनी बल्लभगढ़ ने शिकायत दी थी जिसमें उसने बताया कि वह सेक्टर 56 में एक कंपनी में कार्य करते हैं जब वह रात समय करीब 8:15 बजे कंपनी से घर की तरफ लौट रहे थे तो रास्ते में उनके दोस्त का फोन आ गया जैसे ही उसने फोन सुना तो मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़कों ने पीछे से मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए।

जिस पर पुलिस थाना सेक्टर 58 ने आरोपियों के खिलाफ छीना झपटी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

पुलिस टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको अपने विशेष सूत्रों से सूचना मिली कि छीना झपटी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी सेक्टर 58 एरिया में मोटरसाइकिल पर घूम रहे हैं।

जिस पर तुरंत प्रभाव से टीम गठित कर सर्च अभियान चलाकर आरोपियों को सेक्टर 58 एरिया से काबू किया गया।

तलाशी के दौरान आरोपियों से पुलिस टीम ने छीना हुआ मोबाइल फोन के अलावा छह अन्य मोबाइल फोन बरामद किए हैं एवं वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वह मोबाइल रखने के शौकीन है जिसके चलते उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here