सेक्टर-7 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के लोगो ने पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

0
1143
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 Sep 2018 : सेक्टर-7 व 8 में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर आज युवा समाजसेवी एवं सेक्टर-7 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के प्रधान गोल्डी बरेजा के नेतृत्व में लोग पुलिस आयुक्त अभिताभ सिंह ढिल्लों से उनके कार्यालय में मिले और ज्ञापन सौंपा। गोल्डी बरेजा ने पुलिस आयुक्त को बताया कि हर दिन सेक्टर में चोरी की एक दो घटनाएं घटित हो रही है जोकि चिंता का विषय है। चारों के हौंसले इतने बुलन्द हो गए है कि उन्हें प्रशासन व पुलिस का कोई खौफ नहीं है। गोल्डी बरेजा ने कहा कि जनता के बीच भय का माहौल पैदा हो गया है और जनता अपने अप को असुरक्षित महसूस करने लग गई है। जनता की सुरक्षा का जिम्मेवारी सरकार व पुलिस की है लेकिन दोनों ही पुलिस के सामने लाचार दिखाई दे रहे है। पुलिस कमिश्रर ने लोगों को आश्वासन दिया की अपराधियों पर जल्दी ही लगाम लगाई जाएगी और सेक्टर में गश्त और बढाई जाएगी। पुलिस आयुक्त ने सभी मामलों को क्राईम ब्रांच को सौपतें हुए जल्द से जल्द सभी वारदातों को सुल्झाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर गोल्डी बरेजा,दिनेश वर्मा,बलराज वर्मा,अनिल चावला,सुरजीत सिंह,एम.एस अरोड़ा,अनिल भोला,भूपेन्द्र चानना,जगदम्बा प्रसाद,परवीन भटेजा आदि लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here