सेक्टर-86 निवासियों ने एसआरएस चौक पर किया जाम

0
1496
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सेक्टर-86 स्थित समर पाल्म्स सोसायटी के निवासियों ने हूडा विभाग, डीटीपी, एनजीटी कम्युनिटी हॉल के सील होने पर नाराजगी दिखाते हुए रविवार को एसआरएसस चौक पर जाम लगा दिया। जाम लगाने वालों ने जिला प्रशासन और हूडा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। खेड़ी पुल थाने में तैनात उप निरीक्षक कर्मबीर ने सूचना मिलने के बाद पुलिस फोर्स मौके पर भेज दी। पुलिस के समझाने के बाद लोगों ने जाम खोल दिया।
इस बारे में समर पाल्म्स सोसायटी आरडब्लूए के कोषाध्यक्ष ब्रज बी शर्मा का कहना हैं कि एनजीटी, हुड्डा व डीटीपी के द्वारा गलत तरीके से सोसायटी में कम्युनिटी हॉल को सील किया गया है। जिसके कारण यहां के निवासियों में भारी रोष हैं। उनका कहना हैं कि एनजीटी का आदेश हैं कि बिल्डरों के द्वारा कानूनी नियमों की अनदेखी की जाती हैं, तो उनके बिल्डिंगों को सील किए जाए पर उन्होनें उल्टा ही कार्य कर दिया। उनका कहना हैं कि एनजीटी कभी नहीं कहता हैं कि पब्लिक से जुड़े किसी भी प्रॉपर्टी को सील किया जाए, पर सम्बंधित विभाग के लोगों ने शुक्रवार रात को उनके सोसायटी के कम्युनिटी हॉल को सील करके चलते बने। इस बात से भड़के सोसायटी के सैकड़ों लोगों ने एसआरएस चौक पर जाम लगा दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here