February 20, 2025

जनता की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों की सुरक्षा भी अहम : नरेंद्र गुप्ता

0
107
Spread the love

Faridabad News, 13 April 2020 : कोरोना वायरस को लेकर फरीदाबाद को रेड जोन घोषित किया गया है और पुलिसकर्मी जनता की सुरक्षा में लगे हुए हैं। ऐसे में पुलिस की सुरक्षा भी अहम है। यह वाक्य फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहे। वे सैक्टर-15 पुलिस चौकी में पुलिस कर्मियों को फेस शील्ड वितरित कर रहे थे। यह फेस शील्ड व चश्मे हेलमेट बनाने वाली कंपनी स्टड द्वारा उपलब्ध कराए गए। इस मौके पर स्टड कंपनी के चेयरमैन मधु खुराना तथा मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ खुराना भी मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने पुलिसकर्मियों को सैनीटाइजर भी वितरित किए। इस मौके पर नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के विरुद्ध जंग में पुलिसकर्मी कोरोना योद्धाओं की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे योद्धाओं को हम सलाम करते हैं क्योंकि ये पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की जान की रक्षा के लिए सडक़ों पर तैनात हैं। इनका भी परिवार है परंतु अपने परिवार की परवाह किए बगैर ये पुलिसकर्मी लोगों के लिए ड्यूटी पर तैनात हैं। इसलिए आज पुलिसकर्मियों को स्टड कंपनी के सहयोग से ये गलास शील्ड मास्क, सन गलासेस वितरित किए गए। दरअसल मरकज के जमातियों द्वारा जिस प्रकार से कोरोना की जंग में जुटे लोगों पर थूकने तथा जानबूझकर नजदीक आने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं, उसमें ये गलास शील्ड पुलिसकर्मियों के लिए एक अहम हथियार साबित होंगी क्योंकि इससे न केवल पूरा मुंह कवर होगा बल्कि आंखें भी सुरक्षित रहेंगी। स्टड कंपनी के चेयरमैन मधु खुराना व एमडी सिद्धार्थ खुराना ने बताया कि पूरे हरियाणा में ढाई हजार फेस शील्ड व ढाई हजार चश्मे पुलिस प्रशासन व हेल्थ डिपार्टमेंट को स्टड कंपनी की ओर से वितरित किए जा रहे हैं। वहीं फेस शील्ड को लेकर पुलिसकर्मियों ने स्टड कंपनी व विधायक नरेंद्र गुप्ता का आभार जताया। इस मौके पर भाजपा मंडलअध्यक्ष भी मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *