Faridabad News, 23 March 2020 : शहीद ए आजम भगत सिंह के शहीदी दिवस पर आज हरियाणा युवा आयोग के चेयरमेन एवं शहीद ए आजम भगत सिंह के पौत्र यादवेन्द्र सिंह सन्धू ने अपने निवास पर शहीद ए आजम भगत सिंह को श्रृद्वांजलि अर्पित की। इस मौके पर यादवेन्द्र सिंह सन्धु ने कहा कि वे हमेशा शहीद ए आजम भगत सिंह के शहीदी दिवस पर अपनी बिग्रेड के सदस्यों के साथ मिलकर कालेज में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते है लेकिन इस बार भारत सहित पूरे विश्व में करोना का जो संकट आया है उसे देखते हुए मैने घर पर ही उनकी तस्वीर पर श्रृद्वासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होनें कहा भयावह बिमारी करोना को हराने के लिए पूरे देश को एकजुट होकर लडऩा है क्योकि यह देश के लिए अबतब का सबसे गंभीर खतरा बनती जा रही है। उन्होनें कहा कि जिस तरह भगत सिंह जी ने देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी आज हमारा आपसी भाईचारा और निडरता मिलकर इस करोना से देश को आजादी दिलाएगें। यादवेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस बिमारी को लेकर कितने गंभीर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होनें आज पूरे हरियाणा में लॉकडाउन की घोषणा करने का ऐलान किया ताकि लोगों को इस गंभीर खतरे से बचाया जा सके। उन्होनें कहा कि आज 23 मार्च के ही दिन हम सभी को प्रण करना है कि जीना है तो देश के लिए और मरना है तो देश के लिए इसके अलावा सरकार के हर निर्णय पर उनका सहयोग करना है और जरूरत पडऩे पर तन,मन और धन से भी पीछे नहीं हटना है।