Faridabad News, 26 feb 2019 : बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में लगभग 4.5 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला रखने के बाद विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि विकास के पहिये को रुकने नहीं दिया जाएगा और समस्त बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में एक समान रुप से विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने गांव बडख़ल में लगभग 2.80 करोड़ रुपए की सीवरेज लाइन तथा एसजीएम नगर के एफ व बी ब्लॉक में 1.70 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज एवं दयालपुर-लक्कड़पुर में 9.5 लाख की लागत से निर्माण होने वाले नाले का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि गांव बडख़ल में सीवरेज व्यवस्था के सुचारू होने से जहां बडख़ल के निवासियों का लाभ होगा, वहीं सैक्टर-48 एवं एसजीएम नगर के लोगों को भी पानी की निकासी से निजात मिलेगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने एसजीएम नगर के एफ एवं बी ब्लॉक के लोगों को सीवरेज की सौगात प्रदान करते हुए कहा कि सीवरेज व सड़क का कार्य तेजी से आरंभ होगा और हमारी कोशिश होगी कि चुनावों से पहले यह कार्य संपन्न करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने विकास कार्यों के नाम पर जनता को ठगा है। विकास के नाम पर उन्होंने जनता को बेवकूफ बनाने का कार्य किया है। जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार बनी है तब से सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य तीव्र गति से करवाए जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इनके अलावा एसजीएम नगर के जी ब्लॉक में इलैक्ट्रीक पोल लगाने एवं बिजली की तारों को ऊंचा किए जाने के प्रोजैक्ट की शुरूआत की जा चुकी है, ताकि लोगों को बिजली के कटों एवं शॉर्ट सर्किट जैसी समस्या से निजात मिल सके। इस अवसर पर उनके साथ मंडल अध्यक्ष कर्मबीर बैसला, मुकेश चौधरी, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, हरिन्द्र भड़ाना, हरदयाल मदान, विक्रम रावत, रामफल भारद्वाज, राजबीर सिंह, आजाद बैसला, सुमित चौहान, सुंदर बैसला, प्रवीन चौधरी, राकेश भंडारी, मुरारीलाल गर्ग, डा. शत्रुघन सिंह, गंगा सहाय, सुभाष दलाल, रघुनाथ शर्मा, तेजराम गौड, सरदार खान, तोफीक खान, नेतराम पंवार, जगमोहन शर्मा, अशोक शर्मा, सतपाल शर्मा, राकेश श्रीवास्तव, गीता बाई, साधना, राजेश, रमन जेटली, इब्राहित आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।