सीमा त्रिखा ने जनसभा में उपस्थित लोगों के समक्ष रखा अपना पांच साल का रिपोर्ट कार्ड

0
884
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 10 Oct 2019 : बडखल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक सीमा त्रिखा का अगला लक्ष्य बडखल विधानसभा में ‘मिशन पानी’ रहेगा। इसके तहत क्षेत्र को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराने के साथ-साथ सीवर लाइनों को दुरुस्त बनाया जाएगा। वे आज विधानसभा क्षेत्र के एनएच तीन स्थित ईएसआई चौक पर आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रही थीं।

सीमा त्रिखा ने जनसभा में उपस्थित लोगों के समक्ष अपना पांच साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की करीब 33 प्रतिशत सडक़ों का कार्य पूरा करा दिया, इनमें सारन रोड के साथ-साथ बडखल विधानसभा क्षेत्र की अनेक सडक़ें शामिल हैं। इसके अलावा गलियों में इंटरलॉकिंग सडक़ें बनाई गईं। वहीं हर गली में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि उनके अथक प्रयासों से आज बडखल विधानसभा क्षेत्र का अपना सब डिवीजन है, अपनी अलग तहसील है तथा अपना अलग पासपोर्ट केंद्र कार्यरत है। वहीं नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम का फिर से पुनर्निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा क्षेत्र के सभी पार्कों, दशहरा ग्राउंड व रोज गार्डन का सौंदर्यकरण कराया गया। इसके अलावा क्षेत्र में वाईएमसीए यूनिवर्सिटी द्वारा पोस्ट यूनिविर्सटी को मंजूरी दी गई।

वहीं सीमा त्रिखा ने आने वाली योजनाओं के बारे में कहा कि उनका फोकस अब मिशन पानी पर रहेगा। इसके तहत विधानसभा क्षेत्र में पानी की आपूर्ति व सीवर निकासी की सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा, वहीं क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के तहत अधिक से अधिक पेड़-पौधे रोपे जाएंगे, जिससे लोगों का रहन-सहन और बेहतर हो सके। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी 14 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बल्लभगढ़ में होने वाली जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर प्रधानमंत्री के विचारों को सुनें तथा भाजपा प्रत्याशियों को अधिक से अधिक वोटों से विधानसभा पहुंचाएं।

इस मौके पर पार्षद मनोज नासवा, राजेश भाटिया, अजय भाटिया सुरेंद्र पंडित, कंवल खत्री, लक्ष्मण भाटिया, राहुल अदलक्खा, बिशम्बर भाटिया, मोहन सिंह भाटिया, बी आर भाटिया, एस पी सिंह (फुटबॉल एसोसिएशन 3 सी), जितेंद्र सिंह सौढ़ी, ओ पी मदान, लोचन भाटिया, एम पी भाटिया, जगदीश भाटिया (अध्यक्ष एसोसिएशन 3 डी), यशपाल, अमित अरोड़ा, ओमप्रकाश धींगड़ा, आनंदकांत भाटिया, वेद भाटिया, सुधा भाटिया, हजारी लाल तथा मुकेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here