राजा नाहर सिंह पैलेस में गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए टीमों का चयन किया

0
1491
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 19 Jan 2019 : स्थानीय राजा नाहर सिंह पैलेस में गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए टीमों का चयन किया गया। चयन समिति में खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमलता बोहरा, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मिर्जापुर की प्रिंसिपल बलबीर कौर, सुषमा चावला, कुलदीप उपस्थित थे।
खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 8 सीही, अग्रवाल गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्लबगढ़, गंगोत्री मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्लभगढ़, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्लमगढ़, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मिर्जापुर के स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होने कहा की देशभक्ति गीतों व भाषणों पर आधारित होनी चाहिएं। सभी टीमें 24 जनवरी तक अपनी रिहर्सल अच्छी प्रकार से कर लें। फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को बल्लबगढ़ दशहरा मैदान में होनी है, उसमें किसी भी कार्यक्रम में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। सभी टीमों में प्रतिभागियों का आपस में तालमेल अच्छा हो, तभी अच्छी परफोरमेंस सामने आएगी और दर्शकों को भी अच्छी लगेगी। उन्होंने स्कूल की टीमों के इंंचार्ज को निर्देश दिए कि वे आगामी दिनों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए बच्चों की रिहर्सल अच्छी प्रकार से करवाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here