Faridabad News : मानव सेवा समिति की महत्वपूर्ण कार्य योजना ’’मानव सुपर 21 – आईआईटी कोचिंग‘‘ के लिये रविवार को जिले के सरकारी व प्राईवेट स्कूलों के 12वीं व 11वीं के नान मेडीकल विद्यार्थियों की चयन परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 17 विद्यार्थिओं ने भाग लिया। परीक्षा परिणाम सोमवार को घोशित किया जायेगा। वांछित संख्या में विद्याथिओं के न आने पर आगे रविवार 13 मई को सैक्टर-10 स्थित मानव भवन में दोपहर 12 बजे एक और चयन परीक्षा आयोजित की जायेगी। समिति ने सरकारी व प्राईवेट स्कूलों के प्रधानाचार्यों से अपील की है कि वे अपने स्कूलों के 11वीं व 12वीं के नान मेडीकल छात्रों को 13 मई को पुनः आयोजित होने वाली आईआईटी कोचिंग की चयन परीक्षा में भाग लेने के लिये प्रेरित करें। इस मिषन के संयोजक कैलाष षर्मा, संरक्षक आर एन झंवर, षिक्षाविद सुभाश षर्मा व डा. तरूण गर्ग की देखरेख में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी सूर्या, अंकित, आकाष, तुशार, रूपेष, जसवंत, नीलू, षालू, सोनम, षिखा तथा प्राईवेट स्कूलों के यष, कार्तिक, वंषिका, दीपेष, साहिल, ऋशब, शेखर ने चयन परीक्षा दी। संयोजक कैलाष षर्मा ने बताया कि आज व 13 मई को आयोजित की जाने वाली चयन परीक्षा में से शुरू के 21 प्रतिभाषाली छात्रों का चयन करके 20 मई से आईआईटी कोचिंग की पढ़ाई षुरू कर दी जायेगी। मिषन के संरक्षक अरूण अहुजा व रोषनलाल बोरड़ ने षहर के षिक्षाविदों से अपील की है कि वे समिति की इस महत्वपूर्ण कार्य योजना में फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथ की कौचिंग देंने के लिये अपनी सेवाए प्रदान करें।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए www.newsstudio18.com के फेसबुक पेज Email :-newsstudio18@gmail.com को लाइक करें