Faridabad News, 11 Oct 2018 : हरियाणा स्टेट अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में जिले की तीन महिला क्रिकेटरों का चयन किया गया है। यह तीनों खिलाड़ी द क्रिकेट गुुरु कुल में अभ्यास करते हैं। इन खिलाडिय़ों में दीपिका गौतम, तान्या वाजपेयी और वर्षा शामिल है। दीपिका विकेटकीपर बल्लेबाज, तान्या वाजपेयी लेफ्ट हैड बल्लेबाज और वर्षा आलराउंडर है। ये तीनों खिलाड़ी द क्रिकेट गुरुकुल में अभ्यास करती है। तीनों खिलाडिय़ों को कोचिंग देने वाले लेवल ए कोच अनिकेत उपाध्याय ने बताया कि तीनों खिलाडिय़ों ने रोहतक में 10 दिन कैंप में भाग लिया था। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष रजत भाटिया ने बताया कि तीनों खिलाडिय़ों को उनके चयन के बारे में सूचना दे दी गई।
इंडिया ए टीम के फिल्डिंग कोच विजय यादव के फरीदाबाद की लड़कियां भी बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। इन तीनों खिलाडिय़ों के लिए अपनी प्रतिभा साबित करने का सही मौका है।
कोच अनिकेत उपाध्याय के अनुसार तीनो खिलाड़ी द क्रिकेट गुरुकुल मेंं प्रैक्टिस करते हैं और दीपिका जोनल क्रिकेट अकादमी में भी शामिल हुई थी। दीपिका गौतम ओपनर बल्लेबाज है। दीपिका ने पिछले साल अंडर-19 महिला टीम में शानदार प्रदर्शन किया था। तान्या पिछले दो साल से गुरूकुल में अभ्यास कर रही है। उन्होंने बताया कि तीन खिलाड़ी स्टेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करेंगे।