दा क्रिकेट गुरुकुल के हरियाणा स्टेट कैंप अंडर 19 में तीन खिलाडियों का चयन

0
2436
Spread the love
Spread the love
सचिन चौधरी राइट हैंड ओपनर बल्लेबाज और विकेट कीपर हैं। सचिन चौधरी ने अंडर19 इंटर डिस्ट्रिक और लोकल क्रिकेट में भी काफी छाप छोड़ रखी है। वह धमाकेदार पारी खेलने के लिए जाने जाते है। सचिन चौधरी, हर्षवर्धन सिंह, आयुष नेगी, द क्रिकेट गुरुकुल मैं लेवल ए कोच अनिकेत उपाध्याय के अंडर मेंकोचिंग प्राप्त कर रहे हैं अनिकेत ने बताया कि यह तीनो खिलाडियों ने रात को भी इंडोर मैं बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की है।
इंडिया ए एवं हरियाणा रणजी कोच के प्रमुख कोच विजय यादव का कहना है कि 3 खिलाडियों हरियाणा स्टेटटीम में भी जगह बनाने की पूरी उम्मीद है। यह कैंप उनके आगे बढ़ने की सीढ़ी है। प्रेसीडेंट रजत भाटिया ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को कैंप के लिए सूचित कर दिया गया है। वह यहां से रवाना हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here