स्व. लीला ठाकुर की याद में आयोजित विशाल दंगल में उमड़ा जनसैलाब

0
1549
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : हर वर्ष की भांति इस वर्षं भी स्वर्गीय लीला ठाकुर की याद में 41वां विशाल दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में विशेष्ज्ञ रूप से विपुल गोयल केबिनेट मंत्री हरियाणा सरकारख् पूर्व सांसद एवं उत्तर प्रदेश मीरपुर के विधायक अवतार सिंह भडाना, पूर्व भाजपा प्रत्याशी तिगांव विधानसभा राजेश नागर, राजेश तंवर आदि ने शिरकत की। इस मोके पर वरिष्ठ समाजसेवी किशन ठाकुर ने आये हुए सभी अतिथियों का पगडी पहनाकर एवं फूलो की माला से स्वागत किया।

इस अवसर पर विपुल गोयल ने कहाकि कुश्ती हमारा पौराणिक खेल है और इस खेल को जीवित रखने में ठाकुर परिवार का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने किशन ठाकुर की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि वह अपने पिता की याद में जो यह दंगल हर वर्ष करात है वह वाकई में   प्रेरणा लेने लायक है जिसके लिए वह समस्त ठाकुर परिवार का आभार जताते है। इस अवसर पर विधायक अवतार सिंह भडाना ने कहा कि स्व. लीला ठाकुर की याद में आयोजित यह दंगल से हम सभी एक सीख मिलती है क्योकि यह दंगल अपने माता पिता का आदर करें एवं उनको सम्मान देने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि किशन ठाकुर व उनका परिवार हर वर्ष इस विशाल दंगल का आयोजन कर अपने परिवारिक रीति रिवाजो को जीवित रखे हुए है साथ ही उन पहलवानों को भी आगे लाने का प्रयास कर रहा है जो कि अपनी प्रतिभा को दिखाने में पीछे रह जाते है।

इस अवसर पर किशन ठाकुर ने बताया कि दंगल में 101 से लेकर 21 हजार तक की कुश्ती कराई गयी। 21 हजार की कुश्ती विक्रम जसराम अखाडा स्वरूप के बीच बराबर रही, 11 हजार की 5 कुश्ती हुई 2 कुश्ती बराबर की। 5100 की 50 कुश्ती हुई, 3100 की 38 कुश्ती, 2100 की 43 कुश्ती, 1100 की 56 कुश्ती, 500 की 70 कुश्ती, 250 की 73 कुश्ती हुई।  इस मौके पर चेयरमैन पण्डित मुकेश शास्त्री, तिलकराज शर्मा, मुकेश बंसल, विकास चौधरी, देवेन्द्रि पहलवान, धर्मदेव आर्य, सरदार जगजीत , विनोद भाटी, योगेश ढींगडा, नरेश पार्षद, राजेश तंवर, राजेन्द्र शर्मा, सहित कई जिला पार्षद, नगर निगम के पार्षद पूर्व पार्षद सहित 60 सरपंचो ने शिरकत की।

दंगल के आयोजक ठाकुरो के हृदय सम्राट किशन ठाकुर अध्यक्ष महाराणा प्रताप राजपूत सेवा समिति हरियाणा प्रदेश, दंगल संचालन ठा. शीशपाल पहलवान, विशेष सहयोगी ठा. खमाल, ठा. पोपन सिंह, डा. प्रताप सिंह, कुंवर राकेश, कुंवर भोला, शेर सिंह, कुवंर सुनील पहलवान, रविन्द्र ठाकुर, विकास ठाकुर, सुनिल पहलवान,  अनिल ठाकुर, जैजू ठाकुर, पहलवान कुंवर सागर, रंजीत, विशाल, सुमित, पवन आदि ने शिरकत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here