Faridabad News : फरीदाबाद में खादी के प्रचार प्रसार को बढ़ाने के लिए खादी बोर्ड के नवनियुक्त सदस्य विजय शर्मा ने हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के जिलाधिकारी अनिल दलाल से मुलाकात की। इस बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि कैसे लोगों को खादी के प्रचार और उद्योग से जोड़ा जा सके। विजय शर्मा ने कहा कि खादी हमारे देश की पहचान है और हरियाणा में इसे आगे बढ़ाना बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि खादी के छोटे-छोटे उद्योग लगाने के लिए लोगों को सरकार से लोन दिलाना और स्वरोजगार को आगे बढ़ाने पर सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उद्योग लगाने के साथ-साथ खादी स्टोर की संख्या को बढ़ाना भी जरूरी है ताकि लोगों को आसानी से घर के नजदीक ही खादी के कपड़े उपलब्ध हो सकें। विजय शर्मा ने कहा कि खादी बोर्ड का पूरा सहयोग करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उद्योग मंत्री विपुल गोयल खादी उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और योजनाबद्ध तरीके से खादी को रोजगार का माध्यम भी बनाया जा रहा है। इस मौके पर विजय शर्मा के साथ बलवान शर्मा और सोनू भी मौजूद रहे।