Faridabad News, 12 Oct 2019 : स्वर्गीय पंडित शिवचरण लाल शर्मा मेमोरियल कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज कृष्णा ग्राउंड सेक्टर 56 प्रतापगढ़ में खेला गया,,फाइनल मैच सैफी क्रिकेट क्लब और डी सी सी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया ,,सैफी क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट खोकर141 रन बनाये उसके जवाब में डी सी सी क्रिकेट क्लब 99रन पर आल आउट हो गयी। सैफी क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सूरज ने एक 33 रन बनाएं और बॉलिंग करते हुए चार विकेट लिए उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए उनको मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया ,,पूरे टूर्नामेंट में सबसे बढ़िया प्रदशन करने पर रामू को स्वर्गीय पंडित शिव चरण लाल शर्मा मेमोरियल का मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया और उनको ट्रॉफी प्रदान की गई,, मैच के मुख्य अतिथि तेजपाल उपाध्याय ने टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को ट्रॉफी और नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया हारने वाली टीम को भी ट्रॉफी और नगद इनाम दिया गया इस मौके पर भाई ललित अधाना, हरबीर मावी, भाई कर्मवीर डागर, भाई रमेश बघेल, भाई सुरेंद्र चंदीला, भाई गगन चंदीला, रमेश छोकर, भाई कृष्ण कटारिया, भाई हरिओम गोस्वामी, दीपक राय, अक्षय, रमेश ,,सुदेश आदि मौजूद थे।।