Faridabad News : कोदून भारती पब्लिक स्कूल, सेहतपुर, फरीदाबाद में संस्थापक चेयरमेन स्वर्गीय पूरन सिंह डंगवालकी पुण्य जयंती पर प्रातः एक भव्य माता की चौकी का आयोजन कर दोपहर में भण्डारा किया गया | इस अवसर पर उनकी एक प्रतिमा के अनावरण समारोह पर अति विशिष्ट अतिथि भगत सिंह कोश्यारी (वर्तमान सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड), अजय टमटा ( केन्द्रीय कपडा राज्यमंत्री), नीमा भगत (मेयर – पूर्वदिल्ली), देवेंदर चौधरी (वरिष्ट उप महापौर फरीदाबाद), नागेन्द्र भडाना (विधायकएन आई टी फरीदाबाद)समेत रवि भडाना (पार्षद वार्ड नo-24), रवि भडाना (पार्षद वार्ड न-25) ओमप्रकाश रक्षवाल(पार्षद वार्ड नo-23) भी दून भारती पब्लिक स्कूल सेहतपुर फरीदाबाद के परांगण में शामिल रहे |
इस अवसर पर दून भारती पब्लिक स्कूल की चेयरपर्सन दुर्गा देवी डंगवाल, डायरेक्टर मनीष डंगवाल व मनोज डंगवाल समेत प्रधानाचर्या भारती भाकुनी व समाजसेवी भुवन भाकुनी नें सभी का स्वागत उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध बीन बाजा व उत्तराखण्डी ढ़ोल नगाड़ों से किया |
दून भारती पब्लिक स्चूलों (फरीदाबाद) के संस्थापक, उत्तराखण्ड गौरव से सम्मानित शीर्ष राज्य आन्दोलनकारी व समाजसेवी स्व. पूरन सिंह डंगवाल जी नें अनेकों शिक्षण, धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक (जैसे कि कुमाऊं सांस्कृतिक मण्डल, एन आई टी फरीदाबाद) संस्थानों के संस्थापक बनकर मार्गदर्शन किया है। नवीन उत्तरखण्ड बन्ने पर सरकार में बतौर राज्य मंत्री रहकर इन्होनें राज्य में भूमि चकबंदी से लेकर अनेकों मोटरमार्ग, पेयजल योजनायें (जैसे कि रामगंगा पेयजल योजना) व अनेकों विकास कार्यों को पूर्ण किया | ऐसे संघर्षशील जीवन शैली व बहुमुखी प्रतिभावान के व्यक्तित्व वाले स्व0 डंगवाल जी के नाम पर आज पूरन सिंह डंगवाल मेमोरियल ट्रस्ट उनके पदचिन्हों पर कार्यरत है जो शिक्षा व खेलकूद में उत्कृष्ट छात्रों की पढ़ाई का व्यय, पूरे भारत में गरीब, अनाथ, मानसिक रोगी बच्चों व विधवाओं की हर संभव मदद करती है। यह ट्रस्ट अनेकों धार्मिक, सांस्कृतिक व सामाजित कार्य जैसे कि श्रीमाद्भाग्वाद कथा ज्ञानयज्ञ, माता की चौकी, स्पोर्ट्स इवेंट्स, स्वास्थय शिविर, गायन व ड्राइंग तथा अनेक कार्यों में संलग्न रहती है।
स्वर्गीय पूरन सिंह डंगवाल की पुण्य जयंती पर आयोजित उनकी प्रतिमा अनावरण के उपलक्ष में आर एस एस से देवी प्रसाद भारद्वाज जी(प्रांत प्रचारक, हरियाणा प्रदेश), गौरी शंकर मिश्रा (प्रचारक) समेत भारतीय जनता पार्टी से नीरा तोमर (उपाध्यक्ष हरियाणा प्रदेश), अर्जुन राणा(सयोजक पर्वतीय प्रकोष्ठ), राजीव जेटली (प्रवक्ता, बी जे पी हरियाणा प्रदेश), संदीप जोशी (महामंत्रीहरियाणा प्रदेश), संजय कौशिक व राजेश नागर उपस्थित रहे | इस अवसर पर शिक्षा जगत की अनेक विभूतियाँ उपस्थित रही जिनमें एस.एस गोसाई (अध्यक्ष, एच.पी.एस सी – हरियाणा प्रदेश सी0बी0एस0सी स्चूलों का संगठन) समेत अनेकों स्कूलों के चेयरमैन जिनमें कमल तवर जी (चेयरमैन तरुण निकेतन स्कूल), श्री इन्द्रेश व सुमित (आई.आई.टी कंप्यूटर सेण्टर्स) भी सम्मिलित रहे | इस प्रतिमा अनावरण के अवसर पर अनेकों उत्तराखण्ड की संस्थाओं के अध्यक्ष समेत उनकी कार्यकारिणी उपस्थित रही जिनमें नन्दन सिंह कड़ाकोटी(अध्यक्ष कुमाऊं सांस्कृतिक मंडल, एन आई टीफरीदाबाद), बुडाकोटी (अध्यक्ष RWA सेक्टर-29 फरीदाबाद) समेत कुमाऊं भात्र मण्डल (पर्वतीय कॉलोनी), गढ़वाल सभा (फरीदाबाद), उत्तराखण्ड एकता मंच (सेहतपुर), उत्तराँचल संस्कृति (आई.पी.कोलोनी) समेत अन्य संस्थाएं भी सम्मिलित रहीं |
उत्तरखण्ड के जाने माने लोकगायक हीरा सिंह राणा नें डंगवाल जी की स्मृति में “लश्का कमर बाँधा, हिम्मत का साथा” गीत गा कर लोगों को मात्र मुग्ध कर दिया तथा गोपाल मठपाल ने स्व. डंगवाल पर लिखित कुछ गीत प्रस्तुत किये | उनके साथ उत्तराखण्ड से नन्दन रावत (साप्रसिद्ध समाजसेवी), धीरेन्दर प्रताप (पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड, पूर्वअध्यक्ष राज्य आन्दोलनकारी समिति), तथा फरीदाबाद से रामकुमार गप्ता (अध्यक्ष राष्ट्रिय विद्यार्थी सेवा संघ), प्रमोद गुप्ता (सुप्रसिद्ध बिल्डर) सभी नें स्व0 डंगवाल जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें याद किया |