“सांप्रदायिक सौहार्द “विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया

0
606
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 29 April 2022 : डीएवी सेन्टेनरी कॉलेज में प्राचार्य सविता भगत के निर्देशन में यूथ क्लब के सौजन्य से “सांप्रदायिक सौहार्द “विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।इस सेमिनार में यूथ क्लब की कन्वीनर डॉ अंजू गुप्ता ने मुख्य वक्ता के रुप में डॉ प्रतिभा चौहान ( सहायक प्रोफेसर नेहरु महाविद्यालाय फरीदाबाद) को आमंत्रित किया। सेमिनार में ड़ीएवी महाविद्ध्यालय के 100 से ज्यादा छात्र छात्राएँ एवं वरिष्ठ स्टाफ़ सदस्य डॉ अर्चना भाटिया, डॉ अंजू,डॉ जितेन्द्र ढुल,डॉ तनु मौज़ूद थे ।डॉ प्रतिभा चौहान ने इतिहास के परिप्रेक्ष्य से छात्रो को बताया की भारत वो देश है जिस की संस्कृति की प्रमुख धरोहर सांप्रदायिक सदभाव पर टिकी है और सर्वधर्म समभाव के साथ वसुधैव कुटुम्बम”की भावना पर आधारित है ।आज भारतीय युवाओं को फिर से चेतना होगा , भारतीय गौरव के लिये धार्मिक सहिष्णुता, सांप्रदायिक एकता की भावना के साथ राष्ट्रीय धर्म और मानव धर्म के गौरव को स्थापित करें। सेमिनार में डॉ प्रतिभा चौहान ने कहा कि भारत भूमि ने जहां अनेक धर्मों ( बौद्ध,जैन, वेष्णव)को जन्म दिया वहींअन्य देशों में जन्मे धर्मों को फल फूलने को उदार वातावरण दिया और आज देश के युवाओ को इसी उदारता के साथ साम्प्रदायिकता की बेडियां तोडनी होगी।अन्त में वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ अर्चना भाटिया, ड़ॉ अंजू ने सेमिनार का तथ्यात्मक सारान्श करते हुए कहा कि जब मजहब आपस में द्वेष नहीं सीखाता और धर्म हमे जोड़ता है तो हमारा कर्तव्य बनता है की हम भी सदभावना से राष्ट्रीय एकता व मानवता धर्म का पालन करें।अन्त में डॉअंजू ने सेमिनार में उपयोगी, प्रेरणा से भरपूर, तर्कयुक्त वक्तव्य के लिये डॉ प्रतिभा चौहान का धन्यवाद किया और सेमिनार को सफल बनाने में बौद्धिक, अनुशासित विद्ध्यर्थियों का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here