Faridabad News, 29 Dec 2018 : सोतई गांव मे SDM (बल्लभगढ़) की तरफ से एक कैम्प लगाया गया था, जहाँ पर सभी समस्याओं की सुनवाई की गई साथ ही आंगनबाड़ी वर्कर, राशनकार्ड, पेंशन, आधार कार्ड, और भी सभी काम के लिए कैम्प मे अधिकारी बुलाऐ गए थे। केम्प के मोके पर बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट ने गांव के सरकारी स्कूल मे वुमंस हाईजीन को लेकर कम ही लोग जागरूक है इसलिए ट्रस्ट ने सभी बच्चो को समझाने का प्रयास किया। ट्रस्ट ने अपनी तरह से सभी महिलाओं और छात्राओं को समझाया और सभी की समस्याओं को सुना, साथ ही सभी छात्राओं को मेडिकेटेड सेनिटरी पैड भी बाँटे। ट्रस्ट ने सोतई के सरपंच से भी बात की और उनको समझाया के स्कूल की बच्चियों को हर महीने सेनिटरी पैड बहुत ज्यादा जरूरत है, क्योंकि ये छात्राएं ही अगर स्वस्थ रहेंगी, तभी आगे एक स्वस्थ भविष्य बना पाऐंगी इसलिए इन सभी को पंचायत कोर्ट से मदद मिलनी चाहिए। सरपंच साहब ने सभी छात्राओं को वादा भी किया कि अब से हर महीने सभी छात्राओं को सेनिटरी पैड स्कूल से ही दिए जाऐंगे।