Faridabad News, 07 Jan 2021 : राजकीय महाविद्यालय तिगांव में वुमन सेल तथा एन एस एस यूनिट II (छात्रा विभाग) द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका विषय था “लीगल अवेयरनेस अमंग वुमन”। यह सेमिनार महाविद्यालय के विवेकानंद हॉल में आयोजित किया गया। इस सेमिनार की मुख्य प्रवक्ता पैनल अधिवक्ता उमा चौहान रही। उन्होंने छात्राओं को समाज में होने वाले दुर्व्यवहार जैसे घरेलू हिंसा, मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना व रोजमर्रा में होने वाले अनैतिक कार्यों के संदर्भ में जानकारी देते हुए यह बताया कि महिलाओं के पास बहुत सारे कानूनी अधिकार व प्रावधान हैं, जिनके द्वारा अपील कर वह न्याय प्राप्त कर सकती हैं। इस मौके पर पैनल अधिवक्ता उमा चौहान ने एच एल एस ए, डी एल एस ए से संबंधित सभी स्कीमों को बताया। इसी के साथ-साथ कॉलेज की छात्राओं और अध्यापिकाओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री ईश्वर कुमार जी ने भी छात्राओं को जागरूक करते हुए उन्हें स्वयं शक्ति स्वरूपा दुर्गा बताया और कभी भी अन्याय ना सहन करने की प्रेरणा देते हुए अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की शिक्षा दी। इस सेमिनार का आयोजन वूमेन सेल की इंचार्ज डॉ कविता सैनी तथा एनएसएस यूनिट की इंचार्ज डॉ निधि गर्ग ने किया। इस अवसर पर डॉ नीलम, डॉ सुषमा, श्रीमती कामायनी, डॉक्टर चित्रा गर्ग भी मौजूद रहे।