केरल के लोगों की सहायता के लिए दो लाख रूपये की राहत समाग्री भेजी

0
1213
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस ने केरल में आई भीषण आपदा से तबाह हुए लोगों की सहायता के लिए दो लाख रूपये की राहत समाग्री भेजी हैं इस सहायता में खास बात ये रही की कपडे किताब कॉपी सहित सभी चीजें नई थी। अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय ढिल्लों ने बताया की केरल पहले से ही पूर्ण साक्षर प्रदेश हैं और वहाँ के लोग बहुत ही स्वाभिमानी हैं। उनके अन्दर बहुत ही सेवा भाव होता हैं। केरल में सम्भवता पहली बार इस तरह की आपदा आई हैं। इस संकट की घडी में पूरे देश का फर्ज बनता हैं की हम उनकी मदत करें केरल के लोगों के स्वाभिमान को देखते हुए उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं की केरल के लोगों के लिए जो भी सहायता सामग्री भेजी जाए वो एक दम नई होनी चाहिए। जिसका पहले इस्तेमाल नहीं किया गया हो उसी को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डाक्टर सौरभ शर्मा नेबताया की फरीदाबाद चैप्टर की तरफ से करीब दो लाख की दवाई, डिटोल, सैनेट्रीपेड, कपडे, कापी, पैन आदि. पूर्व विधायक आनंद कौशिक के अनुज एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक गाड़ी रवाना की। अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस हरियाणा के उपाध्यक्ष विजय ढिल्लों के हवाले की हैं उन्होंने बताया की पूरे हरियाणा से जो भी सामग्री इकट्ठी हुई हैं उसे केन्द्रीय कार्यालय के जरिये कार्गो के माध्यम से सीधे केरल भेजा जाएगा और वहाँ पर हमारे दफ्तर के माध्यम से सीधे प्रभावित लोगों को दी जाएगी इस लिए फरीदाबाद के जो लोग केरल के निवासियों के लिए सीधे राहत समाग्री भेजना चाहते हैं वो फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सौरभ शर्मा से सम्पर्क कर सकते हैं। इस मोके पर सरबजीत चावला, शैली शर्मा चन्द्रमोहन, विनय नाथ, सीए सुनील गर्ग, पूनम गर्ग, जयंत, प्रशान्त अरुण चुघ, आरती खुराना, रमेश सहगल, डी एन चौधरी, रामदास कटारिया, राजीव वालिया, तरुण गोयल, गीता सैनी, अंकित चकलानी, कमल, एडवोकेट नरेश भोला, विकास शर्मा, दीपक, विकास धीमान मौजूद रहे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉक्टर सौरभ शर्मा ने बताया की इस समय केरल में स्टेशनरी की भारी कमी हैं जो भी लोग केरल राहत सामग्री भेजना चाहते हैं फरीदाबाद चैप्टर के सदस्यों को राहत सामग्री दे सकते हैं।आज जिस दौर से केरल गुजर रहा है ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती हैं की हम मदत करें। डॉक्टर सौरभ ने बताया की अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस में सी ऐ, एडवोकेट, डॉक्टर, जैसे बुद्धिजीवी लोग शामिल हैं। इस लिए हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती हैं। अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस पूरे देश से सामान इकठा कर के कार्गो से सीधे केरला भेजा जा रहा हैं और हमारी सप्लाई चैन बेहद मजबूत हैं। हमारी सर्विस तेज और पूरी तरह से सुरक्षित हैं हम केरल के लोगों की मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here