तिगांव विधानसभा क्षेत्र गांव ढैकोला में वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर का किया जोरदार स्वागत

0
1267
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 Sep 2018 : तिगांव विधानसभा क्षेत्र स्थित गांव ढैकोला में आज वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने राजेश नागर को बाईक रैली के माध्यम से ढोल के साथ जनसभा स्थल तक पहुंचाया वहां समस्त गांव की सरदारी ने राजेश नागर का पगडी पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर उपस्थितजनो को सम्बोधित करते हुए राजेश नागर ने कहा कि प्रदेश का पहले ऐसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर है जिन्होंने हरियाणा में बिजली सस्ती की है और इससे लोगों को अधिक लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग का उत्थान करने का जो संकल्प भाजपा ने लिया है वह पूरा हो रहा है और जनता इस बात को बखूबी समझ भी चुकी है।
राजेश नागर ने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश विश्व के मानचित्र पर फिर से दिखाई दे रहा है जिसका श्रेय मुख्यमंत्री को जाता है जिनके कुशल नेतृत्व में हरियाणा न. वन पर पहुंचा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केबिनेट मंत्री विपुुल गोयल के प्रयासों से जहां हरियाणा आगे बढ़ रहा है वही फरीदाबाद ने भी अपना खोया हुआ गौरव प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा मुख्यमंत्री पाकर हरियाणावासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

श्री नागर ने कहा कि आज गांव हो या शहर सभी जगह एक समान विकास हो रहा है। गली पक्की, सड़के सीमेटिड, बिजली पानी की सुव्यवस्थित व्यवस्था, सहित अन्य कई तरह की जनहित की योजनाओं का लाभ ग्रामीण व शहरवासी उठा रहे है।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने कुछ समस्याओं को राजेश नागर के समक्ष रखा जिसे उन्होंने मौके पर ही सम्बधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर हल करवाया जिस पर समस्त गांव की सरदारी ने उनका आभार जताया।

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता रूप सिंह नागर, समरवीर बाबू, भाई राजेेश तंवर पूर्व पार्षद, सरपंच रोहताश, सरपंच अजब सिंह नागर, सरपंच रिछपाल नागर, नरेश नम्बरदार पार्षद, राहुल यादव, युवा नेता, डा.कर्मवीर नागर, फिरे चंदीला, महावीर थानेदार, वीर सिंह नागर कैप्टन साहब, धर्मवीर पहलवान, किशन नागर, सत्ते नम्बरदार, रवि ठेकेदार, रघुवीर नम्बरदार, महावीर मा., चौ. रणवीर सिंह, नर्र्वत, बाबूराम, पृथी मास्टर, विजय नागर, सतवीर मास्टर, नवीन प्रधान, मैनपाल महाशय, धर्मपाल रावत, खुशीराम नागर, देशराज रावत, इन्द्रपाल रावत, प्रेम नम्बरदार महमूदपुर, जतनपाल ठेकेदार, रामपाल रावत, देशराज रावत, भगत सिंह, परशुराम महाशय, पुन्नी महाशय, बलवीर रावत, बलराज रावत, विनोद रावत, सरजीत रावत, जजयपाल नम्बरदार, बेगन पहलवान, रोहताश रावत, भाई ब्रहम, वीरप्रताप, जोगिन्द्र रावत, सतीश एडवोकेट, मा. जयपाल, मा. यशपाल अधाना, भाई रविन्द्र, भाई वीरपाल, भाई शीशपाल, भाई अशोक पीलवान, प्रवीण लाल, रविन्द्र पत्रावाल, भाजपा सराय मण्डल उपाध्यक्ष, सुभाष चेयरमैन सैन समाज, भाई पूरन प्रजापति, सुदर रावत, करर्ण सिंह रावत सहित सैकडो ग्रामीण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here