Faridabad News, 21 Nov 2019 : सीनियर सिटीजन फोरम सैक्टर 28 में सीनियर सिटीजनों ने अपना वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया इस मौके पर पूर्व आई पी एस शील मधुर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे उन्होंने ने इस मौके पर कहा कि आप सभी लोगों ने अपने अपने स्तर पर देश के लिए योगदान दिया है अब आप के पास नॉलेज का भंडार और अनुभव है इसलिए जिसके पास जो भी क्षमता है उसी अनुसार आप को देश सेवा में अपना योगदान देना चाहिए।
देश से केवल लेने की अपेक्षा नहीं होनी चाहिए बल्कि देश को देने एक भी इरादा होना चाहिए श्री मधुर ने कहा कि जिसतरह से आज एन सी आर में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है उसे देखते हुए आप सभी को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए उन्होंने सीनियर सिटीजन फोरम सैक्टर 28 के सभी सदस्यों को एक-एक तुलसी का पौधा भेंट किया और कहा की जो लोग बड़ा पेड़ नहीं लगा सकते उसे तुलसी जैसे छोटे पौधे अपने घर में लगाने चाहिए इस मौके पर फोरम के उन सदस्यों को शील्ड दे कर सम्मानित किया गया जिनकी आयु 80 वर्ष हो चुकी है सभी सदस्यों ने स्वस्थ रहने के सुझाव दिया सीनियर सिटीजन महिलाओं ने म्यूजिकल चेयर का खेल खेला और अपना मनोरंजन किया सभी बुजुर्गों ने आपस में मिलकर एक मंच पर अपने दुःख सुख साँझा किये और इस उम्र में अपने अधिकार और क़ानूनी हक़ों के बारे में भी जनकारी प्राप्त की सरकार सीनियर सिटीजन के मान सम्मान के लिए काफी प्रत्यन शील इस के लिए सभी ने सरकार का आभार व्यक्त किया ।