February 20, 2025

वरिष्ठ कांग्रेसियों ने सुमित गौड़ के साथ कांग्रेस भवन में मनाया स्वतंत्रता दिवस

0
45222218863699
Spread the love

फरीदाबाद। 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस भवन में प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ के संयोजन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी कांग्रेसजनों ने ध्जवारोहण किया और राष्ट्रगान गाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता योगेश गौड़, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, पूर्व प्रधान गुलशन बगगा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. एस.एल. शर्मा, एआईसीसी सदस्य पराग शर्मा, रिंकू चंदीला लोकसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस, जया शर्मा महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता नीरज गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र चंदेलिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री रेनू चौहान वशिष्ठ, बाबूलाल रवि, कांग्रेसी नेता संजय सोलंकी, अनिल कुमार नेताजी, चेयरमैन ज्ञानचंद आहुजा, युवा नेता विष्णु ठाकुर, युवा समाजसेवी वरूण बंसल, युवा कांग्रेसी नेता गौरव चौधरी, राकेश मित्तल मौजूद थे। इस मौके पर उपस्थित कांग्रेसियों ने अपने-अपने विचार रखते हुए स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को नमन किया। कांग्रेसियों ने संयुक्त रूप से कहा कि आजादी हमारी धरोहर है, इसे सहजकर रखना हमारा दायित्व बनता है क्योंकि देश को आजाद करने में हमारे पूर्वजों व स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि आज हमेें आजादी रुपी इस धरोहर की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज बेशक हमारा देश आजाद फिर भी कुछ सामाजिक बुराईयां आज भी समाज में फैली हुई है, जिन्हें दूर करने के लिए हम सभी को संगठित होकर कार्य करने की जरुरत है। कांग्रेसियों कहा कि आजादी के इस पर्व पर वह सभी स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज व देशहित में कार्य करने का संकल्प लेते है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *