February 22, 2025

वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने यमुना किनारे निचले इलाके में बसी बसंतपुर कालोनी का दौरा किया

0
2 (5)
Spread the love

Faridabad News, 20 Aug 2019 : नगर निगम फरीदाबाद के वरिष्ठ उपमहापौर दवेन्द्र चौधरी व वार्ड-25 की पार्षद मुनेश रवि भड़ाना ने आज यमुना किनारे निचले इलाके में बसी बसंतपुर कालोनी का दौरा किया और लोगों को आश्वासन दिया कि उन्हें हरसंभव मदद दी जाएगी। उन्होनें कहा कि प्रशासन पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रहा है और लोगों को असुविधा ना हो उसका पूरा पूरा याल रखा जा रहा है। इस मौके पर देवेन्द्र चौधरी ने कालोनी में पहले से ही डेरा लगाए बैठे प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली। इस मौके पर एसडीएम सतबीर सिंह मान व एसीपी मौजी सिंह ने बताया कि हमने एहतियात के तौर पर पूरी कालोनी की खाली कराना शुरू कर दिया है और घर छोड़कर जाने वाले लोगों के रहने और खाने पीने की पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होनें कहा कि कुछ लोगों ने कहा कि वो अपने रिश्तेदारों की घर रहने जा रहे है। उन्होनें कहा कि पानी एक दो दिन में और बढ़ेगा और हम स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए है। पुलिस बल काफी सं या में मौजूद है और लोगों को हरसभंव मदद दी जा रही है। इस अवसर पर सराय थाना प्रभारी,नवीन नगर चौकी इचार्ज राजबीर,पार्षद मुनेश रवि भड़ाना,पार्षद अजय बैंसला सहित कई लोग मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *