फरीदाबाद, 7 जनवरी : अल्फा अभिराशि गु्रप के डायरेक्टर अभिषेक जैन व आशीष जैन के पिता तथा शहर के वरिष्ठ उद्योगपति व समाजसेवी स्व. हनुमान प्रसाद कोठारी के आकस्मिक निधन से शहर में शोक की लहर है। आज उनकी शोक सभा आयोजित की गई जिसमें शहर के उद्योग जगत के साथ-साथ शहर के सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि व गणमान्य जनों ने स्व. कोठारी को श्रद्धांजलि देते हुए परमपिता परमात्मका से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। इस शोकसभा में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, जल शक्ति मंत्री भारत सरकार गजेंद्र ङ्क्षसह शेखावत, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़, अर्जुनराम मेघवाल संसदीय कार्य और संस्कृति मंत्री भारत सरकार सहित इनेलो, जजपा, कांग्रेस के अलावा सामाजिक व राजनीतिक एवं धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगोंं ने शोक संदेश प्रेषित किए। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि स्व. एचपी कोठारी का निधन न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे शहर व उद्योग जगत के लिए अपूर्णतीय क्षति है। वहीं इस मौके पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने शोक सभा में शिरकत कर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी और कहा कि कोठारी परिवार अपने व्यवहार व भाईचारे के कारण सभी केे लिए एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि एचपी कोठारी से उनके निजी संबंध थे और उनके निधन से वे काफी आहत हैं। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे व पूरा इनैलो परिवार उनके साथ खड़ा है। इस दौरान अंतराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी ने स्व. एचपी कोठानी के जीवन पर प्रकाश डाला। स्व. कोठारी को श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव अजय गौड़, फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता, बडख़ल से विधायक सीमा त्रिखा, फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रधान डा. एचके बत्रा, डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा, फिमटिया के प्रधान कृष्ण कोशिक, वीरभान शर्मा, आईसी जैन, प्रमोद गुप्ता, नवदीप चावला, राजीव गिरधर, बीआर भाटिया, पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा सहित जैन समाज, रोटरी क्लब्स व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े अनेक गणमान्य जन मौजूद रहे। बता दें कि स्व. एचपी कोठारी सादगी, सहनशीलता, सौम्य स्वभाव के थे तथा अपने सेवाभाव के लिए अपनी अलग पहचान रखते थे। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार जिनमें उनके बड़े भाई एफसी जैन, बहन रतनी देवी, छोटे भाई सीएल कोठारी, बेटे अभिषेक जैन व आशीष जैन, पुत्रवधु ज्योतिका व सोनल, पोते-पोती आर्यन, सुहाना, रेयांश, अराध्या सहित छोड़ गए। स्व. एचपी कोठारी ने अपने संघर्ष व कड़ी मेहनत से अल्फा अभिराषि गु्रप को सफलता की ऊंचाईयों तक पहुंचाया जिसके फलस्वरूप आज अल्फा अभिराशि गु्रप के उत्पाद 62 देशों में निर्यात किए जा रहे हैं।