February 20, 2025

वरिष्ठ महापौर देवेन्द्र चौधरी ने खेड़ी कलाँ स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा उपकरण व दवाइयाँ मुहैया कराई

0
102
Spread the love

Faridabad News, 24 May 2021 : आज वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी ज़िला परिषद के निवर्तमान चेयरमैन विनोद चौधरी ने अपने निज़ी कोष से और ABB संस्था के सहयोग से 12 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर, 20 बेड, 10 व्हील चेयर , 8 डेज़र्ट कूलर, तीन लाख पचास हज़ार रुपए से ज़्यादा की दवाइयाँ आदि चिकित्सीय सामग्री फ़रीदाबाद के खेड़ीकला गांव स्थित सीएचसी सेंटर में कोरोना महामारी के मरीज़ों की चिकित्सीय सेवा के लिए दिए। वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी ने खेड़ीकला गांव की सीएचसी की स्वास्थ्य टीम द्वारा स्थानीय व आसपास के क्षेत्रों के लोगों क़ो कोरोना काल में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। देवेन्द्र चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में और और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में फ़रीदाबाद में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ मुहैया कराई जा रही हैं। जिसके फलस्वरूप फ़रीदाबाद में कोरोना के मामलों में कमी आई है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक व नेता सेवा ही संगठन के तहत जन सेवा के कार्यों के माध्यम से लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने फ़रीदाबाद की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का भी आभार जताया जो ज़िला प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना मरीज़ों और उनके परिवार के लोगों की इस मुश्किल समय में मदद कर रही हैं।

वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी ने उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों व स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े सभी कर्मचारियों के कार्यों व प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वास्थ विभाग से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अथक प्रयासों के कारण आज हम कोरोना महामारी को मिलकर रोक पाने में काफी हद तक कामयाब हो सके हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि चुनौती अभी भी बरकरार है और ऐसे में ओर अधिक संयम और बुद्धि के साथ हम सभी को आगे बढ़ना होगा तभी हम कोरोंना महामारी पर पूरी तरह जीत हासिल कर पायंगे। चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों का मनोबल ऊंचा कर उन्हें आश्वस्त करें कि इस संबंध में स्वास्थ विभाग की सभी जरुरतों को समय रहते पूरा किया जायेगा जिससे कि आमजन को किसी प्रकार की किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े। स्थानीय डॉक्टरों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए हाल ही मे स्वास्थ्य उपकरण, फेस शिल्ड, नेबुलाइजर प्लस आक्सिमिटर, ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर, कूलर, बेड जैसे अनेकों सुविधाओं एवं संसाधनों के यहां पहुंचने से स्वास्थ्य विभाग की इस यूनिट की कार्य क्षमता को पहले से अधिक बढ़ाया जा सकेगा। जिससे आसपास के क्षेत्रों के स्थानीय व ग्रामीण लोगों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। इस अवसर पर चेयरमैन जिला परिषद विनोद चौधरी, ABB प्लांट हेड धीरज पांडेय, ABB, सप्लाई चैन मैनेजर नरेंद्र जैन, राकेश नरवत, डॉ वंदना मडिया, डॉ हरजिंदर, डॉ सोनम , डॉ चिंटू चौधरी सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जिन्होंने केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और वरिष्ठ उप महापौर देवेन्द्र चौधरी का स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिनो- दिन हो रही बढ़ोतरी के लिए उनका आभार जताया और उम्मीद जताई कि इसी तरह केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी फ़रीदाबाद संसदीय क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते रहेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *