पूर्वोत्तर के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया सूरजकुंड मेला परिसर का दौरा     

0
297
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 13 जनवरी। तीन फरवरी से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के मद्देनजर शुक्रवार को नॉर्थ ईस्ट स्टेट के वरिष्ठ अधिकारियों ने मेला परिसर का दौरा किया। इस दौरान सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने मेला में विभिन्न स्थानों पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया व मेले के दौरान लगने वाले विभिन्न स्टालों की जानकारी भी ली। इस दौरान केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी हरप्रीत सिंह और अंशुमन डे ने टीम की अगुवाई की। इस दौरान नॉर्थ स्टेटस से एनईएचएचडीसी के एमडी ब्रिगेडियर आरके सिंह, राजीव अशोक भी मौजूद थे। गौरतलब है कि इस बार नॉर्थ ईस्ट स्टेट मेले के दौरान थीम स्टेट के तौर पर शामिल हो रहे हैं। इस दौरान हरियाणा पर्यटन विकास निगम के जीएम यूएस भारद्वाज सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here