सिख धर्म में सेवा को सबसे उच्च दर्जा दिया गया है : जेपी सिंह मक्कड़

0
902
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 April 2020 : महामारी कोविड-19 में गरीबों को रोजाना 40 हजार पैकेट बांटने वाले गुरूद्वारा श्री सिंह सभा सेक्टर-15 के देश और समाज के प्रति अभूतपूर्व योगदान को देखते हुए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन के प्रधान जेपी सिंह मक्कड़ ने रोटेरियन जीपीएस चोपड़ा और रोटेरियन मनोहर पुनयानी के साथ मिलकर गुरूद्वारे के पदाधिकारियों अमरजीत सिंह व अजय जुनेजा को 1 लाख 50 हजार रूपये की सहयोग राशि की दूसरी किश्त का चेक गुरूद्वारे के पदाधिकारियों को भेंट किया। प्रधान जेपी सिंह मक्कड ने बताया कि सिख धर्म में सेवा को सबसे उच्च दर्जा दिया गया है। इस धर्म के संस्थापक श्री गुरू नानक देव जी ने जो लंगर प्रथा आरंभ की उसको आज भी सिखों द्वारा निभाया जा रहा है। उन्होनें कहा कि सेक्टर-15 का गुरूद्वारा श्री सिंह सभा श्री गुरू नानक देव जी के पदचिन्ह्रों पर चलते हुए रोजाना लगभग 40 हजार लोगों के लिए लंगर तैयार कर उसे जिला प्रशासन के मार्फत गरीब लोगों में बांट रहा है जो अपने आप में एक मिसाल है। श्री मक्कड़ ने कहा कि आज का समय देश के साथ खड़े होने और गरीबों की मदद करने का है ताकि देश जल्दी से जल्दी इस महामारी से बाहर निकले और देश के विकास का पहिया तेजी से घूमे और सभी सुखी और खुशहाल रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here