Faridabad News, 31 Jan 2021 : डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद के एनएसएस और एनसीसी विंग ने आईक्यूएसी सेल के सहयोग से 29 जनवरी 2021 को ई-वेस्ट मैनेजमेंट एंड ट्रुथ ऑफ ड्रग्स पर एक सत्र का आयोजन किया। सुश्री गुरप्रीत कौर (सामाजिक विकास पेशेवर) ने इस सत्र में वक्ताओं के साथ कार्यक्रम की सुविधा प्रदान की। श्री तापस ने ई-कचरा प्रबंधन, ई-कचरा प्रबंधन पर काम करने वाली एजेंसियों और ई-कचरा प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री चोपड़ा ने नशा मुक्त संसार के बारे में बताया। उन्होंने दवाओं का वास्तविक अर्थ, ड्रग्स लेने के दुष्प्रभाव और किन कारणों से व्यक्ति ड्रग्स लेते हैं, इसके बारे में बताया। उन्होंने दुनिया को नशा मुक्त बनाने के लिए संभावित कदमों का सुझाव दिया जो अपनाया जा सकता है।
इस सत्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों के कुल 53 छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने काफी सवाल लिए, जिन्हें फैसिलिटेटर्स और टीम के सदस्यों ने प्रभावी ढंग से लिया। आयोजन को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य सचिन नरूला, सीए अलका नरूला, डॉ. कविता गोयल और समीर ने डॉ. रश्मि भार्गव (संयोजक, एनएसएस), डॉ. संजीव शर्मा, प्रधान निदेशक और रजिस्ट्रार और वाइस प्रिंसिपल डॉ. रितु गांधी अरोड़ा के मार्ग दर्शन में पूरी ईमानदारी से आयोजन को सफल बनाने के लिए काम किया।