सीएम विण्डो पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निपटान तत्परता से करें : उपायुक्त अतुल कुमार

0
1495
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने कहा कि सीएम विण्डो पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निपटाने के लिए सम्बन्धित विभाग तत्परता से कार्य करें। सीएम विण्डो पर होने वाली शिकायतों की निगरानी स्वयं मुख्यमंत्री करते रहते हैं। जिस विभाग से सम्बन्धित शिकायत होगी वह सीधा मुख्यमंत्री की निगरानी में आयेगी।  उपायुक्त सोमवार को लघु सचिवालय के कान्फ्रैंस हाल में सीएम विण्डो पर आई हुई शिकायतों पर सम्बन्धित विभागों द्वारा की जा रही कार्यवाही की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन शिकायतों के निपटाने के लिए समय सीमा निर्धारित होती है जिसका जवाब भी उसी अवधि में दिया जाना जरूरी है। सम्बन्धित विभागों के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ऐसी शिकायतों के निपटान के समय वाजिब तथ्य अवश्य दें तथा साथ में एक्शन टेकन रिपोर्ट पर शिकायतकर्ता के भी हस्ताक्षर करवाये जायें।  इस अवसर पर नगराधीश बलीना, एसडीएम बल्लबगढ़ राजेश कुमार, एसडीएम फरीदाबाद सतबीर मान, सम्पदा अधिकारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण अमरदीप जैन तथा संयुक्तायुक्त नगर निगम भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here