Faridabad News : राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन राजकीय महाविद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में जिला रेडक्रोस सोसाइटी से प्रशिक्षक रतन सिंह आज़ाद जी रहे। इस अवसर पर शिविर प्रमुख अधिकारी डॉ राकेश पाठक जी द्वारा उनका स्वागत फूलों की माला पहनाकर किया गया
इसके बाद प्रशिक्षण अधिकारी रतन सिंह आजाद जी द्वारा सभी स्वयंसेवकों को प्राथमिक उपचार फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग के बारे में बताया गया प्राथमिक उपचार के दौरान उन्होंने बताया कि हमें किस प्रकार से विपदा के समय रोगी को उपचार देना चाहिए इसके साथ-साथ सड़क दुर्घटना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित प्राथमिक चिकित्सा उपचार के बारे में भी बताया सभी स्वयंसेवकों ने इस सत्र को पूर्ण रुप से समझा और जाना।
इस अवसर पर शिविर प्रमुख मुख्य अधिकारी डॉ राकेश पाठक जी द्वारा “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत” को लेकर एक विस्तृत व्याख्यान दिया गया इसी के साथ शिविर के दूसरे दिन का समापन हुआ!