Faridabad News, 30 April 2019 : समाज सेवी संस्था मुरारी राज कल्याण समिति व शहीद श्री सरदार भगतसिंह यूथ ब्रिगेड ट्रस्ट ने अपना सातवा वार्षिक उत्सव ”उमंग अरमानो की” धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर पलवल से आए डा. ए.पी.जे अब्दुल कलाम सेवादल के जरूरत मंद बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक व देश भक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए और दर्शको का मन मोह लिया। बच्चों को मुरारी राज कल्याण समिति संस्था ने सम्मानित किया तथा कापी, पेंसिल सहित सम्मान पत्र दिया। इस अवसर पर अनेकों समाज सेवकों व सामाजिक संस्थाओ को भी सम्मानित किया गया। मुरारी राज कल्याण समिति की चेयरमैन नीलम खुराना व संस्था की अध्यक्ष आरती डिम्पल के कहा की बच्चों के लिए ”उमंग अरमानो की” कार्यक्रम को आयोजित करने का मकसद बच्चों की प्रतिभा निखारने के साथ साथ बच्चो का उत्साह बढाने व उन्हें प्यार व अपने पन का अहसास करवाना था। इस मौके पर मौजूद रहे समाज सैवी एडवोकेट ए.एम. राजपूत, वी के शास्त्री, विजेन्द्र गोला, रमाशंकर तिवारी, गीता बाला, सचिन गांधी, राजेश शर्मा, काम्यादेव चौधरी सहित शहर के सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थिति थे।