23 जुलाई को मनाई जाएगी शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती

0
958
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 13 July 2019 : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा की आवश्यक बैठक सैक्टर-12 स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें 23 जुलाई को आयोजित की जाने वाली शहीद चन्द्रशेखर आजाद जयंती की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पं. सुरेन्द्र बबली ने कहा कि शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती सैक्टर-2 स्थित बाईपास रोड पर धूमधाम से आयोजित की जाएगी। जिसमें फरीदाबाद, नोएडा, गुडग़ांव, पलवल के सैंकड़ों लोग हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि पं. शहीद चन्द्रशेखर आजाद ने भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में अहम हिस्सेदारी निभाई। उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा और वो हमारे प्रेरणास्त्रोत हैं। इस अवसर पर मीटिंग में पं. श्याम सुंदर, ज्ञानदेव, तेज प्रकाश, ब्रजमोहन वशिष्ठ, के सी शर्मा, एल आर शर्मा मैनेजर, महेश शर्मा, प्रेमचन्द, बीडीओ प्रेमचंद वशिष्ठ, जगमोहन थानेदार, जयचंद शर्मा, प. के सी दूबे, किशनचंद शर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here