Faridabad News : गर्मियों की छुट्टियों के बाद शेमरॉक बड्स स्कूल सेक्टर-37 ने अपने सभी बच्चों को शानदार सरप्राइज दिया। आज स्कूल में ग्रीन गोल्ड टीवीस की पौराणिक कथाओं पर आधारित ऐनिमेटिड फिल्म हनुमान और माहीरावणा का किरदार माहीरावणा और बच्चों का बेहद लोकप्रिय कार्टून चरित्र माइटी राजू पहुंचे जिसे देखकर बच्चे ना केवल आश्चर्य चकित हुए ब्लकि उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बच्चों ने गर्मजोशी से दोनों ही किरदारों के साथ हाथ मिलाया और अपनी फोटो भी खिचवाई तथा डांस किया। बच्चों को इतना खुश देखकर उनके अभिभावक भी खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। इससे पहले बच्चों और उनके अभिभाावकों को ऑडीटोरियम में हनुमान और माहीरावणा का थीम सांग और दो मिनट का थ्री डी ट्रेलर स्क्रीन पर दिखाया गया जिसे बच्चों ने खूब पसन्द किया। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी ब्रांड बन चुके शेमरॉक एवं शेमफोर्ड इस फिल्म के प्रायोजक है। इस फिल्म को पूरे देश में आज ही के दिन रीलीज किया जा रहा है। इस मौके पर स्कूल की इंचार्ज श्रीमति सुषमा मल्होत्रा ने कहा कि शेमरॉक ग्रुप ऑफ स्कूल की डायरेक्टर श्रीमति डॉ0. बी.अरोड़ा के दिशा निर्दश पर इस खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया ताकि बच्चे एक एक पल का आनन्द ले सके और साथ ही साथ अपनी पौराणिक कथाओं और भगवान हनुमान जी के चरित्र को भली भांति समझ सकें। श्रीमति सुषमा मल्होत्रा ने कहा कि बच्चों को इस फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि भगवान हनुमान ने किस तरह भगवान श्रीराम और लक्ष्मण को माहीरावणा के चुगल से छुटकारा दिलाया। उन्होनें कहा कि बच्चे कार्टून किरदार माइटी राजू से भी बहुत प्रभावित दिखे क्योकि माइटी राजू बेहद बुद्विमान चार वर्षीय बच्चा है,जिसमें सुपर-हयूमन की शक्तियां है। वह समाज का कल्याण करना चाहता है तथा उसका नैतिक मूल्य बहुत दृढ़ है। श्रीमति सुषमा मल्होत्रा ने कहा कि इस सारे कार्यक्रम को शेमरॉक बड्स के फेसबुक पेज पर लाईव भी दिखाया गया।
Home Breaking News शेमरॉक बड्स सेक्टर-37 के नन्हें-मुन्हें बच्चे माहीरावणा और सुपर हीरों माइटी राजू...