शरद फाउण्डेशन व ग्लोबल फेम आर्ट की तरफ से जल्द होगा डांस, गायन कम्पटीशन

0
986
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 June 2019 : शरद फाउण्डेशन व ग्लोबल फेम आर्ट की तरफ से फरीदाबाद में पहली बार एक ऐसा डांस, गायन कम्पटीशन जिसमें उभरती हुई प्रतिभाओं को वीडिय़ों एलबम व रियलटी शो में काम करने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता में शादीशुदा महिला-पुरूष भी भाग ले सकती है।

कार्यक्रम के आयोजक मनीष शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जज के रूप में डांस के दीपक भारद्वाज, (जैकसर), मोक्ष वर्मा हंसा, गुलशन आरा मौजूद होगें। आयोजक मनीष शर्मा, अशोक डी स्टार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे भारत वर्ष से कलाकारों व डांसरों को मौका मिलेगा। कार्यक्रम आगामी 14 जुलाई रविवार को सैक्टर-31 स्थित एसआरएस टावर के आडोटोरियम में ग्रांड फिनाले किया जाएगा। विशेष सहयोगी के रूप में संजीव कुशवाहा, डा. हेमलता शर्मा, अरूण मिश्रा, प्रदीप गुप्ता, पंकज पाराशर, तरूण लाम्बा, डा. इन्द्रजीत गौतम, गुरप्रीत सिंह नागी, भुवनेश्वर शर्मा, ऊषा किरण शर्मा, सुरेश सिंह, भारत, भूषण शर्मा, जावेद सैफी, शीनू जैन, मानव शर्मा, अजय शर्मा, सुमित रावत, अनु शर्मा, आर.पी. मिश्रा आदि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here