Faridabad News, 26 July 2019 : राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर 3 एनआईटी फरीदाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुशील कणवा के मार्गदर्शन में रेयान इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद व शरद फाउंडेशन (एक सामाजिक संस्था) फरीदाबाद के साथ मिलकर अरावली क्षेत्र में ग्रीन फील्ड कालोनी में पौधारोपण किया। इस अवसर पर राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर 3 एनआईटी फरीदाबाद के 20 स्वयंसेवकों ने ग्रीन फील्ड कालोनी के एक पार्क में लगभग 100 नीम, पीपल, बरगद, शीशम, अर्जुन, पापड़ी इत्यादि के पौधे लगाएं। शरद फाउंडेशन फरीदाबाद की चैयरपर्सन डॉक्टर हेमलता शर्मा ने इस कार्यक्रम की अगुवाई कर छात्रों को पौधारोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया और पौधारोपण समय की जरूरत बताते हुए पेड़ो के फायदे विस्तार से बताये। इस कार्यक्रम में रेयान इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद के लगभग 30 विद्यार्थियों ने भी भाग लेकर पौधारोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
इस अवसर पर शरद फाउंडेशन के मनीष शर्मा, समाजसेवी संजीव कुशवाहा व अशोक डी स्टार का विशेष योगदान रहा।