भिक्षा वृत्ति के खिलाफ शरद फाउडेंशन ने जिला प्रशासन को सौपा ज्ञापन

0
1292
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : बाल दिवस के अवसर पर शरद फाउडेंशन द्वारा जिला प्रशासन का एक ज्ञापन दिया जिसमे शहर की कई अन्य सामाजिक संस्था ने सहयोग दिया बाल दिवस के अवसर पर शरद फाउडेंशन ने भिक्षा वृत्ति के खिलाफ एक अभियान की शुरूवात की, इस ज्ञापन के द्वारा सरकार से अनुरोध किया गया की भिक्षावृत्ति के खिलाफ चलने वाले आदोलन मे हमारा साथ दे ताकि भिक्षावृत्ति को समाप्त किया जा सके इस अवसर पर सैकडो की संख्या मे बच्चो महिला व पुरूष ने अभियान मे शमिल हुये फॉउडेशन की अध्यक्ष डा. हेमलता शर्मा ने कहा की हमारे इस अभियान का उदेशय भिक्षावृत्ति को देश से पूर्णतः समाप्त करना हैं जिसकी शरूवात फरीदाबाद से अभियान शुरू करके कि है अधिवकता पकंज पाराशर ने बोलते हुए कहा की भिक्षावृत्ति हमारे समाज के लिए एक अभिशाप है।

जिसमे अधिकतर मामलो मे भिक्षा मागने वाले बच्चो के मॉ बाप भी दोषी होते है जो बच्चो से जबरन भिक्षा मंगवाते है। ज्ञापन लेते हुऐ फरीदाबाद एस डी एम ने कहा की यह बहुत ही अच्छा अभियान शरद फाउडेंशन ने चलाया हे इसमे सरकार भी विशेष सहयोग करेगी और भिक्षावृत्ति को समाप्त करने के लिए उचित कदम उठायेगी अभियान को सफल बनाने मे विशेष सहयोगी पूजा शर्मा, आशा शर्मा, बृजबाला, वन्दना कालिया, सीमा, देवेन्द्र सूद, ऐ.के शर्मा, अरूण बक्शी, अनुराग पाराशर, संजीव कुशवाहा, सचिन तवर, मंजीत सिंह एव मनीश शर्मा सिमरन कौर शरद फाउडेंशन का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here