February 21, 2025

शीतकालीन छुट्टियों में शिरडी साई बाबा स्कूल ने कराई बच्चों को तारामंडल की सैर

0
sai
Spread the love

Faridabad News, 09 Jan 2019 : नहर पार स्थित शिरडी साई बाबा स्कूल ने सर्दियों की छुट्टी में बच्चों के लिए एक स्टडी टूर का आयोजन किया। जिसमें 9वीं एवं 10वीं के लगभग 76 बच्चों को नई दिल्ली स्थित तारामंडल की सैर कराई गई। वहां पर बच्चों ने भूमंडल से सम्बंधित अनेक प्रकार की जानकारियां जुटाई और टूर का भरपूर लुत्फ उठाया। बच्चों के साथ टूर पर गई स्कूल टीचर प्रज्ञा प्रकाश, राजेश पीटीआई, ललितेश और शालिनी रस्तोगी ने बच्चों को ग्रहों, उपग्रहों, चांद, तारों एवं आकाशमंडल से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गई। स्कूल प्रिंसीपल बीनू शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल द्वारा समय-समय पर बच्चों के लिए नि:शुल्क स्टडी टूर का आयोजन किया जाता है। सर्दियों की छुट्टियों के सदुपयोग और बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस टूर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस तरह के स्टडी टूर से बच्चों को अनेक प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध होती है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *