February 20, 2025

शिवाजी स्कूल की छात्रा भावना कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा के लिए चयनित

0
Bhawna
Spread the love

Faridabad News : एक बार फिर से शिवाजी पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल पर्वतीय कालोनी की छात्रा भावना ने गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। इस बार जिला विद्यालय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में शिवाजी स्कूल की नौंवी कक्षा की छात्रा भावना सुपुत्री सतपाल सिंह अंडर-14 में स्वर्ण जीतकर हरियाणा के विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता लिए चयनित हुई है। यह प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समयपुर में आयोजित हुई थी। इससे पहले शिवाजी स्कूल की ही छात्रा तनीषा ने वीरवार को ताईक्वांडो (गर्ल्स) 2018-19 प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था और उसका भी ताईक्वांडो में हरियाणा प्रदेश की तरफ से खेलने के लिए भी चयन हुआ था।

अपने स्कूल की छात्राओं द्वारा गोल्ड मेडल जीतने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिवाजी स्कूल के प्रबंधक अरुण कुमार पुंडीर एवं उप-प्रबंधक मानवेन्द्र सिंह ने विद्यालय के बच्चों एवं शिवाजी स्कूल की छात्रा भावना कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा के लिए चयनित के माता-पिता को मुबारकबाद देते हुए दोनों छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *