February 19, 2025

भागवत कथा से पूर्व निकाली कलश शोभा यात्रा

0
DSC_7371
Spread the love

Faridabad News, 23 Dec 2018 : ओल्ड फरीदाबाद शास्त्री कालोनी स्थित प्राचीन श्री शीतला माता मंदिर एवं सनातन धर्म रामलीला कमेटी द्वारा चौथी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कथा से पूर्व एक विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कथा व्यास विष्णु कौशिक ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से मन और मस्तिष्क दोनों को शांति मिलती है। मनुष्य के मस्तिष्क में सकारात्मक विचारों का आदान प्रदान होता है। इसकी रूचि परमात्मा का स्मरण और दीन-दुखियों की सेवा की ओर अग्रसर होता है। लोगों की मदद करने वालों से परमात्मा प्रसन्न होते हैं और उनके परिवार में हर खुशी का भंडार भरते हैं। हमें अपने जीवन को सुखी बनाने के लिए प्रभु का स्मरण और अतिथि सत्कार करना चाहिए ताकि यही जीवन नहीं अगला जीवन भी संवारा जा सके। कार्यक्रम के संयोजक मुकेश बंसल ने कहा कि हमारा ध्येय लोगों में अध्यात्मक विचारों का समावेश करना है ताकि लोग रचनात्मक कार्यों में व्यस्त रहे। समाज व राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सके। कार्यक्रम में पं. दिलीप शास्त्री, इतवारी लाल ठेकेदार, थान ङ्क्षसह चौहान, मुकेश जिंदल, शशिवाला चौहान, दिनेश गर्ग, लक्ष्मी, राकेश माहौर, बलराज माहौर, दिनेश गर्ग मेहंदीवाले, महेश शर्मा, राजरानी, ज्ञानिंद्र सदाना, गंगादेवी, राजेंद्र कुमार, दयाचंद यादव, रामभरोसे विशेष रुप से उपस्थित थे। इससे पूर्व कलश शोभा यात्रा शहर के मु य-मु य बाजार से होती रामलीला मैदान कथा स्थल पर पहुंची।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *