लव लैटर फीचर फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ

0
887
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 Nov 2019 : डिस्कवरी फिल्मस् इंटरनेशनल द्वारा बन रही तीसरी फिल्म लव लैटर की शूटिंग का शुभांरभ आज ग्रेटर फरीदाबाद के सैक्टर-81 स्थित दादा जी फार्म पर पं. सुरेन्द्र शर्मा द्वारा विधिवत पूजा-पाठ व नारियल तोडक़र किया गया। फिल्म के लेखक, निदेशक व निर्माता मामेन्द्र कुमार ने बताया कि लव लैटर फिल्म की शूटिंग गत दो सप्ताह से फरीदाबाद व नोएड़ा की विभिन्न लोकेशंन पर गई है। मुम्बई से सभी टैक्निशियंस व कलाकार दिन-रात मेहनत करके बहुत ही शानदार निर्माण कर रहे हैं।

इस फिल्म में मुख्य कलाकार बजरंगी भाईजान फिल्म के पुलिस ऑफिसर मनोज बक्शी, मुख्य हीरो समर सिंह, हिरोइन यामिनी सिंह व श्रुति राव, गिरीश शर्मा के अलावा फरीदाबाद से कई कलाकार संजीव कुशवाहा, बिजेन्द्र सिंह, रोहताश सैनी, छवि सैनी, त्रिवेणी बाबू, हीरा पाठक, राधे, रानी खान, किशन, प्रेरणा, यक्षिता, सुष्मिता, मोहिनी, राजवती, मंजू शर्मा, हनी बक्शी, सुभाष, बाल कलाकार अमृत भारद्वाज, उमंग शर्मा आदि कलाकार ने शानदार अभियन किया है।

इस मूवी के कैमरामैन संजय कुमार सिंह, एसोसिएट डायरेक्टर विरेन्द्र पासवान व संजीव श्रीवास्तव आदि की विशेष भूमिका है।

फिल्म निर्माण में शिवानी व ब्रिजेश भारद्वाज, विष्णु शर्मा, तेजपाल शर्मा, हरीश शर्मा, हरिन्द्र शर्मा की विशेष भूमिका रही।

गौरतलब है कि फिल्म निर्माता मामेन्द्र कुमार फरीदाबाद से ही संबंध रखते है। मामेन्द्र कुमार लव लैटर के निर्माण से पूर्व छोरी सपेले की, भाग डार्लिंग भाग, हम किसी से कम नहीं फिल्म का निर्माण कर दर्शकों का मनमोह चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here