एसोसिएशन के वालेंटियर्स के मार्केट में दुकानदारों और ग्राहकों को किया जागरूक

0
986
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 March 2020 : फ्रैन्डस सोशल वर्कर्स एसोसिएशन(रजि.) मार्किट नम्बर-5 के प्रागंण में कारोना वायरस को लेकर एनआईटी थाना प्रभारी अजुन राठी ने बैठक ली। इस बैठक में एसोसिएशन के वरिष्ठ उपप्रधान गुलशन सहगल,महासचिव मुकेश मल्होत्रा, बंसीलाल कुकरेजा, सरदार सुरेन्द्र सिंह, गगन अरोड़ा, संदीप गेरा, अनिल साहनी, आशीष कुमार,शिव साहनी, सुरेन्द्र जयसवाल, प्रदीप मल्होत्रा, केएल साहनी, आकाश वर्मा, सतीश साहनी, सत्यप्रकाश ने सोशल डिसटैसिंग का खास ध्यान रखा। बैठक शुरू होने से पहले सभी लोगों को हाथों में सैनीटाईजर लगा गया इसके उपरांत मास्क और हाथ के गलवस दिए गए। इस अवसर पर थाना प्रभारी अर्जुन राठी ने कहा कि हमारी दो प्राथमिकताएं है जिसमें पहली है मार्किट में आने वाले ग्राहकों को सोशल डिसटैंसिग बनाने के लिए जागरूक करना और दूसरी है कालाबाजारी को रोकना। थाना प्रभारी ने कहा कि यदि आपकों कोई भी दुकानदार सामान को ज्यादा रेटों में बेचता मिले तो इसकी सूचना मेरे को करें जिससे कि कारवाई की जा सके। एसोसिएशन के लोगों ने थाना प्रभारी से मांग की कि उन्हें सामान के रेटों की लिस्ट उपलब्ध कराई जाए जिससे की वो कालाबाजारी करने वालों का पता लग सकें। बैठक के उपरांत एसोसिएशन के वालेटियरय ने दुकानदारों के बाहर खड़े ग्रहकों में सोशल डिसटैंस मेनटेन करवाया और संब्जी मंडी में दोपहिया वाहनों की एंटी बन्द करवाई तथा दुकानादारों को कालाबाजारी ना करने के लिए आगाह किया। एसोसिएशन के वरिष्ठ उपप्रधान गुलशन सहगल और महासचिव मुकेश मल्होत्रा ने कहा कि देश बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है और इस समय हमें देश के साथ खड़े होने की जरूरत है नाकि मुनाफा कमाने की। उन्होनें कहा कि संकट की इस घड़ी में जिस तरह डाक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, मीडिया अपना फर्ज निभा रहा है ऐसे में आप दुकानदारों से भी लोगों को बहुत उम्मीद है क्योकि यदि घर का राशन, सब्जी उन्हें समय पर और वाजिब दामों में मिलेगी तो वो आपकों भी आर्शीवाद देगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here